Lok Sabha Election 2024 Result: महाराष्ट्र में भी बदला गेम..INDIA गठबंधन को मिल रही 28 सीटें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. एबीपी न्यूज काउंटिंग की सबसे तेज कवरेज कर रहा है. हर सीट का हाल एबीपी न्यूज आपको सबसे पहले बताएगा. देश में किसकी सरकार बनेगी. इस बात से पर्दा आज मंगलवार(4 जून) को उठ जाएगा. लगभग दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के रण में NDA के सिर जीत का सेहरा सजेगा या फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन बाजी मारेगा. इस बात का जवाब मतगणना में मिल जाएगा.. आज सुबह आठ बजे देश की 543 में से 542 सीटों पर मतगणना शुरू होगी..इस बीच कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में पहले से ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी गई है..





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

