Lok Sabha Election Results 2024: अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार करेगी BJP ? | NDA | TDP | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने सरकार गठन पर चर्चा के बीच अग्निवीर योजना और यूसीसी (UCC) के साथ चार मुद्दों को उठाकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. गुरुवार (06 जून) को केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना की समीक्षा हो. इस पर विचार करने की जरूरत है. यूसीसी पर सभी पक्षों से बातचीत हो. उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत मतगणना पर बिहार ने बाहर का रास्ता दिखाया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. केसी त्यागी ने कहा कि यूसीसी पर नीतीश कुमार ने विधि आयोग को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है. वन नेशन वन इलेक्शन का हम समर्थन कर चुके हैं. अग्निवीर योजना पर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है. एक बड़े तबके में असंतोष था. मेरा ऐसा भी मानना है कि उनके परिवारजनों ने भी चुनाव में विरोध जाहिर किया. लिहाजा इस पर नए तरीके से विचार करने की आवश्यकता है.