Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में हवा का रुख बदला, बीजेपी ने बनाई महा-बढ़त
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को मतदान के साथ ही नवंबर में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को चार राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना के नतीजे घोषित होंगे और 4 दिसंबर को मिजोरम के नतीजे आएंगे. आपके अपने चैनल एबीपी न्यूज पर 3 दिसंबर यानी आज सुबह 6 बजे से ही काउंटिंग की नॉनस्टॉप, सबसे तेज और सबसे सटीक कवरेज जारी है. 4 राज्यों में कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका पता कल देर शाम तक चल जाएगा, लेकिन चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल ने काफी कुछ बता दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम मिजोरम में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर की थी. चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को मतगणना की तारीखों में बदलाव की जानकारी दी. आयोग के मुताबिक 3 दिसंबर को मिजोरम में ईसाई समुदाय को कोई त्योहार है, जिसके चलते वहां के दलों ने इलेक्शन कमीशन से काउंटिंग की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. इसे देखते हुए आयोग ने मतगणना की तारीख बदलकर 4 दिसंबर कर दी है. 4 दिसंबर को भी एबीपी न्यूज पर मिज़ोरम के सबसे तेज़ नतीजे दिखाए जाएंगे.