NDA Meeting: सरकार गठन से पहले PM Modi ने बताई अपने तीसरे कार्यकाल की रणनीति | ABP News
NDA Meeting: सरकार गठन से पहले PM Modi ने बताई अपने तीसरे कार्यकाल की रणनीति | ABP News Lok Sabha Election: एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर हम हर पैरामीटर से देखें, तो दुनिया मान रही है कि ये एनडीए की 'महाविजय' है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर मैं एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को एक तरफ रख दूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत है."एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन किया. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि वह मोदी के साथ ही रहने वाले हैं. उनके नेतृत्व में ही देश और बिहार का विकास होने वाला है. इसी तरह से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी मोदी को समर्थन देते हुए बोले ही वह एक विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बना रही है.