(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज 11 बजे तक की NDA के संसदीय दल की बैठक आज, मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा | Elections 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है. वहीं, कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई हैं. वहीं, एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिलना शुरू हो गए हैं. बुधवार (5 जून) को हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनाव गया है. इस तरह अब सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चर्चाएं चल रही थीं कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पलटी मारकर इंडिया गठबंधन के साथ जा सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ है और एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. ABP News: आज सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बड़ी बैठक...गठबंधन के सभी घटक दल होंगे शामिल....NDA शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम सहित कई पार्टियों के अध्यक्ष भी लेंगे हिस्सा..NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता..मीटिंग के बाद NDA सरकार बनाने का पेश करेगी दावा