Parvesh Verma Exclusive: बीजेपी का CM चेहरा प्रवेश वर्मा? देखिए विस्फोटक इंटरव्यू | Delhi Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा इलाके में महिलाओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को 1,100 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. इसको लेकर एबीपी न्यूज ने प्रवेश वर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने तमाम सवालों के बेबाक जवाब दिए हैं. तिलकनगर से विधायक जनरैल सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “BJP नेता प्रवेश वर्मा सरेआम मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़े गए. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को ₹1100 बांटे जा रहे. ED-CBI और दिल्ली पुलिस को इनके आवास पर छापा मारना चाहिए, वहां करोड़ों रुपये रखे हुए. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और अब इस मामले में चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए.”