(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Oath Ceremony: मोदी कैबिनेट में इस राज्य के सांसदों का बढ़ा कद, UP-Bihar पर पड़ा असर
नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. नरेंद्र मोदी (73) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बार के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के खाते से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, इस लिहाज से केंद्र सरकार में यूपी का कद घटता हुआ दिखाई दे रहा है. मोदी सरकार 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश से 15 मंत्री थे. हालांकि अब मोदी 3.0 में यूपी से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, क्योंकि पिछले सरकार के 6 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. जिसमें स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, भानु प्रताप वेम्रा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति और अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं.