PM Modi Oath Ceremony: शपथ समारोह में शरीक होने के लिए भारत पहुंचीं शेख हसीना | Modi Sarkar 3.0
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनडीए सरकार के मंत्रिमंडल फॉर्मूला फाइनल करने के लिए बीजेपी ने सहयोगी दलों से बातचीत शुरू कर दी है. इसकी जिम्मेदारी अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा को दी गई है. ये उम्मीद की जा रही है एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय हो जाएगा. नरेंद्र मोदी पहली बार अब गठबंधन की सरकार चलाएंगे. इसलिए सभी दलों को साथ लेकर चलना बहुत जरूर है. ये खास तौर से ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी दल में किसी तरह का गतिरोध न रहे. सभी को साथ लेकर चला जा रहा है. साथ ही संभावित मंत्रियों के बैकग्राउंड चेक किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार में 45 से ज्यादा मंत्रालय हैं- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, संचार मंत्रालय, उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, कॉर्पोरेट मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, गृह मंत्रालय. इसके अलावा आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, खान मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, संसदीय मामलों का मंत्रालय, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, आदिवासी मामलों का मंत्रालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय हैं.