Punjab: Bikram Singh Majithia बोले-'Akali Dal की वजह से Channi यहां तक पहुंचे'। ABP Shikhar Sammelan
ABP News Bureau
Updated at:
04 Oct 2021 12:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअकाली दल के वरिष्ठ नेता और महासचिव विक्रम सिहं मजीठिया ने कहा है कि विवादों में तो सभी रहते हैं. आज आप राजनीति के किसी चेहरों को देख लें, सभी विवादों में रहे हैं. सीएम चन्नी एक कॉम्प्रोमाइज मुख्यमंत्री हैं. हम कांग्रेस को काले अग्रेंज बोलते हैं. ये पार्टी बांटों और राज करो की नीति पर चलती है. हम चाहते हैं कि चन्नी को काम करने दिया जाए.