Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में जनता ने बदल दिया राज | Breaking News | ABP News | Modi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी पर फिर से लोग विश्वास जताते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति को लोग नकाराते हुए दिख रहे हैं. यहां कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए दिख रही है. चुनाव आयोग के दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में बीजेपी 54 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी 230 सीटों में 159 पर आगे चल रही है तो एक सीट जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा अन्य के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजस्थान और तेलंगाना में किसे कितनी सीटें मिली? राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी 103 सीटों पर आगे और 12 सीटें जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 66 पर आगे तो तीन सीट जीत चुकी है. वहीं अन्य के उम्मीदवार 15 पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस 62 सीटों पर आगे और 2 सीटें जीत चुकी है. वहीं बीआरएस 39 सीटें पर आगे चल रही है तो 1 सीट जीत चुकी है. साथ ही बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 6 सीटों पर आगे हैं. एआईएमआईएम ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.