Telangana Election Results 2023: बड़ा उलटफेर, बीजेपी उम्मीदवार केवी रमना रेड्डी जीत की ओर
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी पर फिर से लोग विश्वास जताते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति को लोग नकाराते हुए दिख रहे हैं. यहां कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए दिख रही है. चुनाव आयोग के दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में बीजेपी 54 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी 230 सीटों में 159 पर आगे चल रही है तो एक सीट जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा अन्य के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजस्थान और तेलंगाना में किसे कितनी सीटें मिली? राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी 103 सीटों पर आगे और 12 सीटें जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 66 पर आगे तो तीन सीट जीत चुकी है. वहीं अन्य के उम्मीदवार 15 पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस 62 सीटों पर आगे और 2 सीटें जीत चुकी है. वहीं बीआरएस 39 सीटें पर आगे चल रही है तो 1 सीट जीत चुकी है. साथ ही बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 6 सीटों पर आगे हैं. एआईएमआईएम ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
![Delhi Exit Poll 2025 : क्या 2013 का इतिहास दोहराएगी राजधानी? | एग्जिट पोल | मुस्लिम वोटर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi Election Exit Polls 2025 के आंकड़ों के हिसाब से 8 तारीख को अनुमान से अलग जाएंगे परिणाम? AAP-BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/d4421123d02be4e1095af1b4b88815e61738861675509159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Delhi Election Exit Polls 2025: दिल्ली के एग्जिट पोल में बीजेपी की आंधी! | BJP | AAP | Congress](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/077ab474b28abddb344716da38c150f81738854617702159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![मोदी का कांग्रेस पर हमला: 'बाबा साहेब से नफरत, अब मजबूरन जय भीम' | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/9e1e479e1d1f2c9a94d86106b56e0bbd1738848212528159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![मोदी का कांग्रेस पर हमला: 'फैमिली फर्स्ट' से 'नेशन फर्स्ट' तक का सफर | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/cfdf1ae8bc4cd73773c30d980e9ebf701738846987805159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)