कन्नौज से सबसे बड़ी बहस: जनता ने फिर पूछा- खाते में कब आएंगे 15 लाख? | Loksabha Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है कन्नौज...वो कन्नौज जहां के इत्र की ख़ुशबू भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों तक फैली हुई है...वो कन्नौज जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं...वो कन्नौज जहां से मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव भी सांसद रहे...वो कन्नौज जहां से राम मनोहर लोहिया और शीला दीक्षित भी चुनाव जीतीं...आज कन्नौज के लोगों के बीच यहां के चुनावी मिजाज़ की चर्चा करेंगे...लेकिन पहले बात जनसंख्या को लेकर एक रिपोर्ट की जिसकी वजह से राजनीतिक विस्फोट हो रहा है...प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1950 से 2015 के बीच देश में हिंदुओं की आबादी घटी है जबकि मुस्लिमों की बढ़ी है...इस रिपोर्ट के बाद BJP के नेता कांग्रेस और विपक्ष की तुष्टिकरण नीति पर सवाल उठा रहे हैं...जबकि विपक्ष रिपोर्ट की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है.