UP Election: OBC Vote Bank की गाड़ी पर होगा Lucknow का सफर! | रोमाना की राय
प्रशांत त्रिपाठी
Updated at:
29 Sep 2021 02:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में मंत्रिमंडल विस्तार कर योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दांव खेला है, चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, और उससे ऐन पहले, सारे जातीय समीकरण को बिठाते हुए, योगी कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. योगी कैबिनेट के विस्तार में दलितों के साथ ही करीब 40 फीसदी आबादी वाले ओबीसी वर्ग का खास ख्याल रखा गया है.जिस तरह देश की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता यूपी की 80 लोकसभा सीटों के जरिए जाता है ठीक उसी तरह यूपी की सत्ता में काबिज होने का रास्ता ओबीसी वोट बैंक के रास्ते होकर जाता है. इस वोट बैंक के सपोर्ट के बिना कोई भी दल यूपी में बहुमत की सरकार नहीं बना सकता. क्या है इस वोट बैंक का पूरा समीकरण ..समझिए