UP Election का Super Opinion Poll- BJP या SP, यूपी में कौन जीत रहा? | CM Yogi | AKhilesh Yadav
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jan 2022 06:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में भले ही नेताओं की फिजिकल रैली नहीं हो रही हो लेकिन चुनावी सरगर्मी कम नहीं है. बीजेपी (BJP) ने पहले दौर के 57 उम्मीदवारों समेत कुल 107 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है कर दिया है. समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन ने अब तक 36 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है जबकि बीएसपी (BSP) ने 53 और कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा 125 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. चुनाव के लिए गठबंधन भी अब आख़िरी रूप अख़्तियार करता जा रहा है और इन सबके बीच abp न्यूज़ यूपी का सुपर ओपिनियन पोल लेकर आया है. यूपी चुनाव पर ओपिनिनय पोल में 7 एजेंसियों का सर्वे शामिल किया गया है.