Survey: Chandni Chowk में AAP को फायदे का अनुमान, BJP को झटका! ABP Opinion Poll
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2020 06:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली का दंगल कौन जीतेगा इसका अनुमान लगाने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के साथ मिलकर सर्वे कराया है. इसके जरिए चुनाव से पहले दिल्ली की संभावित तस्वीर का अंदाजा जान रहे हैं.चांदनी चौक लोकसभा रीजन में विधानसभा की 10 सीटें हैं. सर्वे की मानें तो यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीट के बीच रह सकता है. कांग्रेस अधिकतम एक सीट जीत सकती है.