WB Election Phase 6 Voting: BJP के मुकुल रॉय वोट डालने पहुंचे। कई जगहों से हंगामे की खबरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंगाल में छठे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है...छठे चरण के चुनाव में आज 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने वाले हैं.
14 हजार 480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण के चुनाव में बंगाल के चार जिलों में मतदान हो रहा है. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच है.