West Bengal Election के बीच Mamata Banerjee का 'विपक्षी एकता' वाला दांव | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau
Updated at:
31 Mar 2021 09:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सबकी अपनी अपनी राजनीति है और यही राजनीति बंगाल के चुनाव में बहुत तेजी से पिछले कुछ दिनों में ही बदली है. खासकर ममता के लिए. अब ये ममता की सुलझी हुई चुनावी रणनीति है या बेचैनी में उठाए जा रहे कदम, इसका फैसला बंगाल के लोग दो मई को कर देंगे. लेकिन ममता का सियासी सफर यही बताता है कि वो अचानक चौंकाने वाले कदम उठाने में माहिर हैं.