पश्चिम बंगाल पर क्या कहता है BJP का 'internal survey'? क्या ममता को मात दे पाएगी BJP? | राज की बात
ABP News Bureau
Updated at:
28 Feb 2021 09:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ज़ोर तो पूरा झोंक रखी है. वो ज़ोर कितना कारगर होगा, इसके लिए वो आकलन भी कर रही है क्योंकि अगर जंग जीतनी है तो जितना ज़ोर लगाया जा रहा उसके परिणाम कितने आ रहे हैं ये जानना ज़रूरी है. पश्चिम बंगाल की सत्ता पर प्रबल दावेदारी कर रही बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले इसका आकलन करा लिया है. राज की बात ये है कि पार्टी पिछले चुनावों से बहुत अच्छा प्रदर्शन करती प्रतीत हो रही है, लेकिन अभी सत्ता से वो फ़ासला कुछ कदम का है. वामपंथ के लाल रंग को अपनी दो पत्ती में समेट चुकी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के क़िले को भेदने के लिए अभी बीजेपी को और ज़ोर लगाना होगा। राज की बात ये है कि बीजेपी ने अपने स्तर पर जो आकलन कराया है, उसके मुताबिक़ अभी बहुमत से वह 20-25 सीट पीछे है.