100 हैरान कर देने वाली Bike, किस्सों के साथ-साथ हर Moto Art का नाम उड़ाएगा होश | Udaipur Tales
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan के Udaipur में Bollywood की Films से खोई हुई कहानियों को ढूंढने का सिलसिला चल रहा है और यह सब जारी है Udaipur tales में. जहां filmy जगत से जुड़े कई बड़े सितारे मौजूद हैं जो कई ऐसी दिलचस्प कहानियां सुना रहे हैं. इसी बीच कहानियां ढूंढते हुए हमने बातचीत की Merchant moto art के founder, Mr. Tahir merchent से जो movies में use आने वाली super designer bikes को modify करते हैं और उनको एक concept bike बनाते हैं. Tahir merchent ने बताया कि कैसे उन्हें bikes को modify करने का idea आया और कैसे उन्होंने अपने passion को follow किया. उन्होंने बताया कि वह starting में केवल bikes पर paint करके उन्हें modify किया करते थे पर अब उन्होंने concept bike बनाने के और कई तरीके भी बना लिए हैं. Tahir ने बताया की उनके पास 100 से ज्यादा bikes हैं और वह उन सबको एक museum में रखते हैं जिससे उन bikes को और लोग भी देख पाएं.