Panchayat 4 का SPOILER दे बैठे Aan Tiwari, Veer Hanuman के बाद Varun Dhawan के साथ करेंगे फिल्म

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAan Tiwari एक young child actor हैं जो 'Veer Hanuman' show में Bal Hanuman का role play कर रहे हैं. उन्होंने हमारे एक recent interview में share किया कि इस role के लिए उन्होंने Sanskrit बोलना सीखी, Hanuman ji के mantra याद किये और उनके गुणों के बारे में पढ़ाई की. Aan को अपने role के लिए बहुत excitement और गर्व महसूस होता है, और वह कहते हैं की Hanuman ji की तरह दयालु और बेफिक्र बनना उनके लिए एक inspiration है. उन्होंने हमें अपने आने वाले upcoming projects के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा की वह आपको Panchayat के season 4 में दिख सकते हैं और उन्होंने यह भी बताया की वह Varun Dhawan, Mrunal Thakur की upcoming film 'Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai' में भी दिखेंगे जो की direct David Dhawan कर रहे हैं.