Aanchal Munjal के 10 सेकंड के Instagram Reel ने दिलवाया 500 करोड़ की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में मिला रोल!.
अमित भाटिया
Updated at:
12 Dec 2024 07:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAanchal Munjal जो की एक Indian film और television actress हैं साथ ही हिंदी और तमिल दोनों फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में ENT के एक खास Interview में उनसे बात चीत हुई. जिसमें उन्होंने Entertainment industry में अपनी exciting journey के बारे में बताया. उन्होंने अपनी वो Feelings Share की जब उन्हें Pushpa 2 फिल्म के director Sukumar से ऑफर आया था. Aanchal ने बताया की कैसे उन्हें उनके Role के लिए call और Email आया था साथ ही उस वक्त उनका क्या Reaction रहा था. आगे Interview की बातचीत में अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के उनके experiences और Sukumar से मिली तारीफों के बारे में भी बात की.