Abhijeet bhattacharya ने बताया RD burman और उनके cook का किस्सा!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAbhijeet bhattacharya ने अपने interview के दौरान RD burman के बारे में बहुत सी बातें बताई.उन्होंने बताया कि उन्हें Pancham Da यानि RD burman से मिलने के लिए पूरे ढाई साल तक इंतजार करना पड़ा. Abhijeet ने बताया कि वह रोज उनके घर पर जाकर उनका gate knock करते थे पर उनको देखने के बाद gate बंद कर दिया जाता था, फिर ढाई साल बाद एक ऐसा moment आया जब Pancham da से मिलने कि इच्छा के प्रति Abhijeet को dedicated देखकर उनके लिए वह gate खोला गया और वह पल Abhijeet के लिए बहुत खास था.उन्होंने बताया कि Pancham da के crisis के समय वह किसी से बात करना भी पसंद नहीं करते थे.Pancham Da के downfall के समय उनका behaviour एकदम बदल गया था.Abhijeet ने बताया कि Pancham da की death के बाद,उन्होंने उनके cook,Manu da को अपने साथ रख लिया और यह भी बोला कि "अब आप मेरे साथ नहीं, मैं आप साथ रहूंगा".