Adah Sharma ने Sushant Singh Rajput House, Ban on Kerala Story के बारे में बात की
अमित भाटिया
Updated at:
19 Oct 2024 08:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBollywood और Tollywood की जानी मानी Indian actress Adah Sharma के साथ रोमांचक बातचीत हुई. Adah ने अपनी series Reeta Sanyal के बारे में बताया. उन्होंने सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया. उन्होंने एक्ट्रेस बनने के पीछे की वजह बताई. उन्होंने अपनी जर्नी, संघर्ष और rejections के बारे में बात की. उन्होंने अपनी मूवी The Kerela Story के बारे में बात की उन्होंने उनकी मूवी के ban होने की न्यूज़ के बारे में बताया. उन्होंने कहा केरला स्टोरी को शूट करना बहुत मुश्किल था. उन्होंने नेपोटिज्म और सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होने के बारे में बात की.