Adolescence Review: 13 साल के बच्चे से मर्डर & Social Media का बच्चों पर असर! इस Series ने दिखाया सब
अमित भाटिया
Updated at:
21 Mar 2025 07:16 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAdolescence नाम की series Netflix पर Realese हुई हें जिसमे,13 साल के एक बच्चे पर murder का आरोप लगता है, लेकिन यह कोई series murder mystery नहीं है, बल्कि बच्चों की mental state और आज के society की reality को दिखाने वाली कहानी है। Netflix की इस series में एक बच्चे की गिरफ्तारी के बाद उसके दिमाग में चल रही बातें और स्कूल में होने वाली bullying पर ध्यान केंद्रित किया गया है. series का हर frame दिलचस्प है, और यह पेरेंट्स के लिए जरूरी है क्योंकि यह बच्चों की mental health और social media के impact को समझने में मदद करती है. Owen Cooper ने 13 साल के बच्चे के excellent performance किया है. और Stephen Graham और Ashley Walters ने भी remarkable performances किया है.