Cornea Damage के बाद Actress Jasmine Bhasin को क्या 4 दिन तक दिखना हो गया था बंद?
eveningdesk
Updated at:
25 Jul 2024 05:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJasmine Bhasin Khatron के Khiladi 9 और 'Bigg Boss 14' Shows में Contestant रह चुकी हैं और साथ ही Colors T.V के Show 'Nagin 4' का भी हिस्सा रह चुकी हैं, उन्होंने खास बातचीत में Share किया 'Kaya Clinic' का Experience और बताया कि कैसे 'Kaya Clinic' के Products Skin, Hair और Body के लिए Helpful हैं.. और साथ ही उन्होंने बताया अपने Eye Accident के बारे में..कि कैसे Lenses की वजह से उनकी Eyes का Cornea Damage हुआ था?और उन्हें चार दिन तक दिखना बंद हो गया था.. साथ ही इस खास बातचीत में Jasmine ने अपनी Eye Recovery के बारे में बताया कि कैसे हुई उनकी आंखें पहले से बेहतर?