Pawan Singh और Khesari को पीछे छोड़ रही Akshara Singh! जानें उनके कौन से गाने ने तोड़े सारे records?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri industry अपने जोशीले और धमाकेदार music के लिए जानी जाती है, जो न केवल local लोगो के दिलों पर राज करता है, बल्कि देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. यहां के actors और singers ने हमेशा ही धमाल मचाया है. यहां फिल्मों की कमाई से ज्यादा, गानों के YouTube views की बात होती है, जहां views का नंबर 500 million से लेकर 1 billion तक पहुंच जाता हैं. यहां ज्यादाकर male stars जैसे Pawan Singh, Khesari Lal Yadav और chintu pandey का दबदबा रहा है पर अब इनके बीच Bhojpuri Queen कही जाने वाली Akshara Singh ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है, Akshara के गाने "Idhar Aane Ka Nahi", जो उनके YouTube channel पर रिलीज हुआ था, ने 500 million views का record तोड़ दिया. इस गाने में Bullet और Gypsy चलाते हुए Akshara का swag देखने लायक है. इसके energetic rap song के बाद fans उन्हें "Bhojpuri cinema की शेरनी" कह रहे हैं. यह song women की ताकत को बखूबी दिखाता है.