Allu Arjun Press Conference: जेल से रिहा होते ही Fans को बोला थैंक यू, साथ ही मांगी माफी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSouth के जाने माने Actor Allu Arjun जो की हाल ही में सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसका Reason उनके एक Fan की मौत है. जी हां आपको बता दें की उनके एक Fan की 4 December को Hyderabad में Pushpa 2 के Premiere के दौरान भीड़ की वजह से मौत हो गई थी. अब Allu Arjun जो की हाल ही में रिहा भी हो गए हैं तो उनकी एक Press Conference हुई है. जिसमें वो लोगों का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं. उनका कहना है की 'मैं सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया. देश-विदेश से, हर राज्य और हर Industry से मुझे इतना प्यार मिला, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद. मेरे फैंस का, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया और प्यार भी बेहद दिया. साथ ही Media का भी दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. जो हमेशा Support करती है.