Anjali Anand ने हमारे साथ बात की Jaya Bachchan Behavior, Rocky Rani ki Prem kahani, Acting School और भी बहुत कुछ पर
हाल ही में हुए interview में हमारे साथ मजूद रहीं Anjali Anand, एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जो हिंदी Television और Film Industry में काम करती हैं. वह star plus के Dhhai Kilo Prem, और Kullfi Kumarr Bajewala जैसे Television show में अपनी मुख्य भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. इस interview में अंजलि अपनी पढ़ाई के बारे में बात करती हैं और अपने पहले T.V Serial के Experience को शेयर करती हैं. वह बताती हैं कि उन्हें Dharma Production की पहली फिल्म कैसे मिली और करण जौहर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा. शूटिंग के दौरान की एक यादगार कहानी, रणवीर सिंह के साथ काम करने के अनुभव, और 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani" Movie के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों पर भी चर्चा करती हैं. Anjali ने अपने Career की future planning और 'टिकी' में अपने किरदार के बारे में भी बातें की