Ranbir Kapoor Alia Bhatt की शादी की पार्टी में Shahrukh Gauri के अलावा कौन कौन आया?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु बिल्डिंग में फिर लगा सितारों का मेला.13 तारीख से शुरू हुआ रणबीर आलिया की शादी का जश्न 16 तारीख तल चला.कल रणबीर आलिया ने अपने घर में शादी की पार्टी रखी थी और इस पार्टी में कपूर परिवार से कई लोग पहुंचे.. रणबीर की मम्मी नीतू कपूर,करिश्मा कपूर, बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ एक कार में पहुंचीं.पर प्री वेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी में नजर आने वाली करीना और उनका परिवार नहीं दिखाई दिया.इसके साथ ही भट्ट परिवार से आलिया की मम्मी और उनकी बहन नजर आईं.पार्टी में कई इंडस्ट्री से और भी कई सेलेब्स पहुंचे.बॉलीवुड के किंग खान ने भी इस पार्टी में शिरकत की.हालांकि शाहरुख की गाड़ी के शीशे अंदर से कवर्ड होने के कारण वो नजर नहीं आ रहे थे. इन बड़ी हस्तियों के अलावा और कौन से सितारे इस पार्टी में शामिल हुए . देखिए पूरी रिपोर्ट