Baalveer Dev Joshi जाने वाले हैं चांद पर , शो के बाद अब असल जिंदगी में भी जाएंगे अंतरिक्ष में
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2022 01:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको चांद पर जाने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? थोड़ा सा क्रेजी आइडिया है ना? लेकिन कुछ लोगों के लिए ये Possible हो गया है. जी हाँ एक Indian Actor एक जापानी अरबपति, एक पॉप रैपर और पांच और लोगों को चांद पर जाने का अवसर मिला है. जल्द ही यह ग्रुप इतिहास बनाने के लिए तैयार है. और ये बेहतरीन मौका मिला है इंडियन एक्टर और इनफ्लूएंसर देव जोशी को जिनकी उम्र 22 साल है. कैसा होगा ये मून मिशन और कैसे देव जोशी को मिला ये मौका जानिए इस वीडियो में.