Barnali Chattopadhyay के जिन गानों से हुई थीं Heeramandi Series में Aditi की walk viral, कैसे मिले उसी Singer को Heermandi के लिए 3 Songs के ऑफर..?
eveningdesk Updated at: 12 Aug 2024 08:53 PM (IST)

Sanjay Leela Bhansali की Netflix पर Release हुई Series Heeramandi को उसकी Casting, Acting और Detailing के लिए तो काफी सराहा गया है लेकिन अगर बात करें Series के गानों की तो गानों को भी काफी तारीफें मिली है. Barnali Chattopadhyay ने इस Series के Famous गाने जैसे 'Saiyaan Hatto Jao', 'Phool Gendwa Na Maro',और 'Azadi' में अपनी आवाज दी है. हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Barnali ने बताया कि कैसे उन्हें Heeramandi के तीन खूबसूरत ट्रैक को गाने का मौका मिला. इसके साथ ही Singer ने अपनी जर्नी पर भी बात की और बताया कि उन्होंने Heeramandi के गानों से Bollywood में Debut किया है. Barnali ने Aditi Rao Hydari की Viral Gajgamini Walk की भी तारीफ की और साथ ही साथ ये भी बताया कि वो Heeramandi series के और कौन से गाने को गाना चाहती हैं,