Tiger Vs Pathan से पहले YRF Spy Universe लाएगा ये बड़ा Sequel!
morningdesk
Updated at:
26 Feb 2024 04:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App"Tiger vs Pathan," YRF Spy Universe बैनर के Under 2027 में Screen पर हिट होने जा रही है। एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर बॉलीवुड के दो मेगास्टार शाहरुख खान और सलमान खान को आमने-सामने लाती है। ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें और "टाइगर VS पठान" में दो बॉलीवुड दिग्गजों के बीच अंतिम मुकाबले को देखने के लिए तैयार हो जाएं।