Bhojpuri Industry होने वाली है ठप? कैसा था Pawan Singh का Ayushi Tiwari के साथ Behaviour?
अमित भाटिया
Updated at:
06 Sep 2024 06:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri Industry की जानी मानी Actress Ayushi Tiwari ने हाल ही में हमारे साथ हुए एक Interview में Bhojpuri Industry को लेकर बात की. उन्होंने Powerstar Pawan Singh के साथ काम करने का Experience share किया और साथ ही बताया कि कैसा था उनका Pawan Singh के साथ पहला Interaction. बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि Industry का Graph दिन पर दिन गिरता जा रहा है और लोग अब बस पैसे कमाने के लालच में रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी reveal किया कि Bhojpuri industry में लोग Famous Actors और Newcomers को कितना अलग Treat करते हैं.