Bigg Boss: Shehnaaz Gill, Urfi Javed से लेकर Nora Fatehi तक, वो जिन्होंने Winners से छीनी लाइमलाइट
ABP News Bureau
Updated at:
30 Dec 2022 12:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसा कि हम सभी जानते हैं कि सबसे लोकप्रिय या फिर सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन हर दिन और मजेदार होता जा रहा है. अब इस सीजन का विनर जो भी हो मगर आज हम आपके लिए लाये हैं अब तक के बिग बॉस के सारे सीजन के विनर्स की नहीं बल्कि उन कंटेस्टेंट्स की खबर जिन्होंने विनर से लाइमलाइट ही चुरा ली. यानी बिग बॉस का सीजन खत्म होने के बाद उसके विनर को तो लोग भूल गए मगर ये लोग बन गए बहुत बड़े सेलिब्रिटीज. आखिर कौन हैं ये लोग जानिए इस वीडियो में.