Bigg Boss OTT 3 LIVE Charchaa with ENT LIVE | Armaan Malik| Shivani Kumari | Lovekesh Kataria
Bigg Boss OTT पर बहुत कुछ हो रहा है और लोगो के बीच बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, हम यहां बात करेंगे सभी Contestants के बारे में साथ ही बतायेंगे Armaan Malik और उनकी दोनों पत्नियों के Connection के ऊपर भी बात करेंगे, क्या Armaan Malik Extra Martial Affair को Promote कर रहे हैं? क्योंकि Bigg OTT 3 Show में वो दो बीवी होने के फायदे बता रहे हैं, ये सब देखने के बाद जो Bigg Boss से बाहर के Celebrities हैं हो बाहर के लोग हैं वो Twitter के Through Armaan को लेकर अपनी बात रख रहे हैं, Show में नजर आ रहा है कि Payal अभी भी इसे दुख से बाहर नहीं निकली हैं और अभी उन्हें अभी भी वो चीज़ें Feel होती है, अब बात करते हैं Vada Pao Girl के बारे में तो वो Bigg Boss में आने से पहले ही काफी Controversies का शिकार हो चुकी हैं और अब घर के अंदर आने के बाद भी वो Controversy का शिकार हो रही हैं, वो Bigg Boss House में बीच में आकर लड़ाई करने की कोशिश करती रहती हैं, अब बात करें Nominated Contestants की तो उसने सबसे Strong जो हैं वो Armaan है Shivani है Payal है और इन सब के बीच में Competition देखा जाये तो बहुत तगड़ा है, साथ ही जो Sleeping Members है मतलब जो ज्यादा Active नहीं होते हैं, जैसे की Naezy हैं वो बहुत ही ज्यादा Lazy हैं, Monisha Highlight नहीं हो रही हैं, Deepak जी Injured हैं इसीलिए शायद नहीं दिख रहे लेकिन वो बीच-बीच में वो अपनी Podcast चलाते रहते हैं, फिर अगर Sana Sultan की बात करें तो पता नहीं वो अपनी कौनसी शायरियां सुनने बैठ जाती हैं, साथ ही Saiketan की बात करें तो वो अब बाहरवाले बन गए हैं, पहले Sana Sultan थी जिनको अब Fire कर दिया गया है, अब Saiketan को Tasks मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ Lovkesh Bigg Boss के Winner Elvish Yadav के Best Friend हैं और इन दिनों वो उनकी Acting कर रहे हैं, Elvish की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं चाहे हम Accent की बात करे उनके तरीकों की बात करें या घर में रहने की बात करें अब में Elvish की Copy कर रहे हैं, वहीं Saiketan को Task मिला है की ये सारी बातें Lovkesh को लेकर जो की जा रही हैं इसको घर में Discuss करके एक नई Controversy Creat करें, जब ये बात Armaan से की तो उन्होंने कहा कि हां वो सब कुछ Elvish से सीख कर आए हैं