Bigg Boss OTT 3: Vishal Pandey को पड़ गया Armaan Malik से थप्पड़!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss OTT 3 में हाल ही में Armaan Malik और Vishal Pandey के बीच हो रहे कलेश ने लिया अलग मोड़.. देखते ही देखते Armaan ने जड़ दिया Vishal को एक जोरदार थप्पड. आखिर ऐसा क्या बोला Vishal ने Kritika Bhabhi के बारे में? क्या Lovekesh के सामने की थी Vishal ने Kritika Malik के लिए अपनी Feelings Confess? दरअसल Vishal Kritika की तारीफ करते हुए भूल गए थे कि Bigg Boss के घर में लगे होते हैं चारों तरफ Cameras और उनके पास लगे हुए Mic में Record हो गईं उनकी सारी बातें..इस Gossip से घरवाले तब तक वाकिफ नहीं थे जब तक Bigg Boss OTT Weekend Ka Vaar में Payal Malik ने Stage पर आकर किया Vishal को Expose! इसके बाद जब हुई Vishal और Armaan में Argument तो लगा दिया Armaan ने Vishal Pandey को थप्पड़..अब देखना
ये है कि Bigg Boss इस बात पर क्या Descision लेते हैं.