Corona Virus Effect : Bollywood को होगा 750-800 करोड़ का नुकसान: Komal Nahta
ABP News Bureau
Updated at:
16 Mar 2020 06:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर देशभर के करीब आधे राज्यों में थिएटर बंद होने से फिल्मों की रिलीज प्रभावित होने, अन्य राज्यों में थिएटरों में लोगों की कम उपस्थिति और फिल्मों की शूटिंग कैंसिल होने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को तकरीबन 750 से 800 करोड रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा. जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.
कोमल नाहटा ने कहा कि 750-800 करोड़ रुपये के नुकसान का उनका अनुमान महज 15-17 दिनों को लेकर है और अगर इसी तरह से आगे भी थिएटर बंद रहते हैं और फिल्मों की शूटिंग नहीं होती है, तो यह नुकसान और भी बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में भी हिंदी फिल्मों को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.