CoronaVirus Effect: शूटिंग और सिनेमाघरों के बंद होने से होगा हर हफ्ते तकरीबन 125 करोड़ का नुकसान
ABP News Bureau
Updated at:
17 Mar 2020 10:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस के कहर के चलते देशभर में थिएटर बंद किये जाने और फिल्मों की शूटिंग थम जाने से महज फिल्म के निर्माताओं को ही नहीं बल्कि सिनेमा से जुड़े तमाम लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ेगा. इसका सबसे ज्यादा असर होगा एक्जीबिटरों यानि सिनेमा मालिकों पर होगा, जो हर हफ्ते अपने सिनेमाघरों में नई नई फिल्में रिलीज करते हैं.
देशभर में तकरीबन 6500 सिनेमाघर हैं और ऐसे में फिल्मों के रिलीज नहीं होने और तमाम थियटरों के बंद होने की सूरत में सिनेमा मालिकों को हर हफ्ते तकरीबन 125 करोड़ का नुकसान होगा. सिनेमा के व्यवसाय से जुड़ी पत्रिका 'कम्प्लीट सिनेमा' के संपादक अतुल मोहन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा महज उन फिल्मों को लेकर है, जो सामान्य दिनों में रिलीज होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर त्योहार या लम्बे वीकएंड पर रिलीज होनेवाली फिल्मों की बात की जाए, तो प्रति सप्ताह यह आंकड़ा तकरीबन 150 करोड़ रुपये बैठता है.