सुशांत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की आंच श्रद्धा कपूर तक पहुंची !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में एनसीबी जांच कर रही है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. इस दौरान इन लोगों से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं. रिया चक्रवर्ती ने इस ड्रग्स केस में जुड़े 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए हैं. जिनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा का नाम सामने आया था.
अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. एक रिपोर्ट मुताबिक, यह एक्ट्रेस फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में सुशांत राजपुत के फार्महाउस में हुई पार्टी में शामिल हुई थी. इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. इस पार्टी में श्रद्धा कपूर और 'छिछोरे' के अन्य कास्ट भी मौजूद थे. वहीं, एक और एक्ट्रेस जो इस पार्टी में शामिल हुई थी, उस पर रहस्य बना हुआ है.