Rajnikant के सुपरस्टार बनने का है Amitabh कनेक्शन । Happy Birthday Rajnikant
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2019 08:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आआज रजनीकांत अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था.बता दें कि साल 1975 में तमिल फिल्म से रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1983 में रजनीकांत ने फिल्म 'अंधा कानून' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म 'अंधा कानून' में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में हेमामालिनी और रीना रॉय थी. 'अंधा कानून' में दिग्गज कलाकार प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीशपुरी, मदनपुरी और डैनी भी शामिल थे.
रजनीकांत की फैंन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है. साउथ में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते हैं. बता दें कि रजनीकांत को उनके शानदार काम के लिए साल 2000 में पद्मभूषण और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.
रजनीकांत की फैंन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है. साउथ में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते हैं. बता दें कि रजनीकांत को उनके शानदार काम के लिए साल 2000 में पद्मभूषण और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.