Bougainvillea Review: Pushpa के Bhanwar Singh Fahadh Faasil करेंगे Acting World पर राज! Proved!
अमित भाटिया
Updated at:
18 Dec 2024 05:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBougainvilla एक malayalam psychological film है, जिसे आप Sony LIV पर देख सकते है, इस फिल्म में Fahadh Faasil, Jyothirmayi और Kunchacko Boban की बेहतरीन acting की झलक है, कहानी एक doctor और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. पत्नी को memory loss की problem है. और हर दिन वो एक नई कहानी सुनाती है, इसी दौरान, एक politician की लापता बेटी के मामले में ACP Fahadh Faasil उनके घर पहुंचते हैं और उसकी पत्नी से पूछताछ करते हैं. जिस दौरान धीरे-धीरे कई रहस्यों का खुलासा होता है, जो दर्शकों को चौंका देता है. फिल्म की ताकत इसकी strong story और writing में है, जो end तक audience को बांधे रखती है.