Tanaav Season 2 के सेट पर Manav Vij के साथ OTT, Married Life, Career Projects पर हुई बातचीत
eveningdesk
Updated at:
28 Aug 2024 09:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'Tanaav Season 2' Web Series 6th September को Release होने जा रही है. अगर इस Series की Cast के बारे में बात करें तो इसमें Manav Vij, Rajat Kapoor, Gaurav Arora, Arbaaz Khan नजर आएंगे. हाल ही में Manav Vij के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने Web series 'Tanaav' के बारे में बात की और ये भी बताया कि ये Season 1 से अलग कैसे है? Manav ने उस location के बारे में भी बताया जहां Series शूट हुई है. इसके अलावा Manav ने अपने Life के Turning Point के बारे में भी बात की. क्या आएगा Tanaav का Season 3?