Cubicles 4 Interview: Corporate job वाले नहीं कर सकते इस series को नहीं कर सकते miss
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCubicles four के interview के दौरान actor Abhishek Chauhan ने series hit होने का credit,writing और show के makers को दिया ,दूसरी ओर actor Niketan Sharma ने कहा की यह पता करना कि audience क्या देखना चाहती है उतना आसान नहीं है.Actress Ayushi Gupta ने भी Niketan की बात से agree किया और कहा कि makers की मेहनत के कारण यह series hit हुई है.Abhishek ने भी अपनी professional life के कई किस्से सुनाये .वही Ayushi ने अपने character और persoal life के बीच का connection बताया.साथ ही Niketan ने बताया कि उन्होंने इस series से बहुत कुछ सीखा है. इसी में Abhishek का कहना है कि industry में consistency नहीं होती और कभी-कभी fix schedules भी cancel हो जाते हैं.उन्होंने series के director Chaitanya की तारीफ भी की .