Kalki की Shooting के दौरान Pregnant थीं Deepika Padukone, क्या हुआ जब set पर पहुंचे थे Ranveer Singh?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में Deepika Padukone ने अपने Instagram Account से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फैंस 'Kalki 2898 AD' की जमकर तारीफ कर रहे हैं. Video में Deepikaभी नजर आ रही हैं. Ranveer Singh ने Video की शुरुआत में 'Kalki' की तारीफ की. साथ ही उन्होंने Deepika की Pregnancy पर भी बात की. Actor ने कहा कि, Kalki 2898 AD जैसी फिल्म को देखना असल में एक Journey की तरह है. उसमें Deepika Padukone का Character Pregnant हैं और ये भी Pregnant हैं. Film के एक Scene में एक्टर शाश्वत चटर्जी उन्हें बालों से खींचते हैं. यह Kalki 2898 AD का Climax Scene है. इस सीन को करते वक्त Deepika Padukone Real Life में भी Pregnant थी. इस बात का खुलासा खुद शाश्वत चटर्जी ने किया है. Deepika Padukone के बारे में बात करते हुए शाश्वत चटर्जी ने कहा, 'Deepika हमेशा मुस्कुराती रहती हैं. फिल्म में एक सीन है जिसमें मैं उन्हें बालों से घसीटता हूं. यह Shooting के आखिरी चरण का हिस्सा था और इसे Mumbai में Shoot किया गया था क्योंकि तब तक Deepika Pregnant हो चुकी थीं. Scene में बहुत ज्यादा शारीरिक संघर्ष था, शाश्वत ने बताया कि जब यह Scene Shoot किया गया तो Deepika के पति Ranveer Singh Set पर मौजूद थे