Deva Review: Shahid Kapoor के कायल होकर Theatre से निकलेंगे बाहर! Kabir Singh का बाप है 'देवा'
अमित भाटिया
Updated at:
01 Feb 2025 05:21 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल में Shahid kapoor की नई movie, Deva theatres में release हुई है. इस movie में Shahid का role उनके Kabir singh के character जैसा दर्शाया गया है.यह movie, malayalam film, Mumbai police से adapt की गयी है.Movie में Deva एक सरफिरा Police वाला दर्शाया गया है जो बिना वर्दी पहने investigations करता है. Movie में Deva के एक police dost के murder case को दिखाया गया है जिसकी investigation, Deva खुद करता है और इस case को अंजाम देता है. यह movie कमाल के conviction और violent scenes से भरी हुआ है. इसमें Shahid का dance भी बड़े बढ़िया तरीके से और नए अंदाज में दिखाया गया है. Movie में Pavail Gulati ने भी जबरदस्त acting की है. Shahid kapoor एक बार फिर से सबका दिल जीत सकते हैं.