ढाई आखर कास्ट ने की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, 'तीर्थाटन के बाद' नोवल, और घरेलू हिंसा पर बात
eveningdesk
Updated at:
21 Nov 2024 05:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDhai Aakhar एक ऐसी महिला की कहानी है जो सालों तक अपमानजनक शादी में रहने के बाद खुद को फिर से खड़ा करती है जब उसकी दोस्ती धीरे-धीरे एक लेखक से होने लगती है. हालही में Film के Director Praveen Arora और Actress Mrinal Kulkarni का ENT के साथ Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली Film Dhai Aakhar के बारे में बातचीत की. Interview में Praveen Arora ने इस Film को क्यों बनाया इस बात का Reason बताते हुए कहा कि इस तरह की Film काफी Time से नहीं आ रही थी और लोगों के लिए इस तरह का content लाना जरूरी भी बन गया था. साथ ही उन्होंने Film की पीछे की History के बारे में भी बात की.