Dharmaveer 2, Anand Dighe, Eknath Shinde & more with Prasad Oak & Kshitish Date
eveningdesk
Updated at:
27 Sep 2024 07:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDharamveer 2 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में, हमने Prasad Oak and Kshitish Date से एक दिलचस्प बातचीत की, जहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने अपने Roles के लिए कैसे तैयारी की? इसके अलावा, उन्होंने trolls को strong response दिया, जिन्होंने इसे एक propaganda movie बताया. उन्होंने Anand Dighe and Eknath Shinde के बारे में भी चर्चा की. Interview में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जो परंपरा है वो फिल्मों में आना जरूरी है. जो देश की परंपरा है वो दिखाना जरूरी है. Interview में Hindutva के बारे में अच्छे से बताया गया है.