क्या Pawan Singh और Khesari Lal Yadav पर मारा Pradeep Pandey Chintu ने ताना? Bhojpuri Cinema
अमित भाटिया
Updated at:
02 Oct 2024 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालही में हुए एक interview में हमारे साथ थे Pradeep Pandey, जो की एक भोजपुरी एक्टर हैं. प्रदीप पाण्ड्य ने कहा कि सिनेमा और सिनेमा हॉल में सभी का ध्यान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि industry में लड़ाई और controversy millions में होती रहेगी. Pradeep Pandey का कहना था कि अगर लड़ना है तो cinema को लेकर लड़ें, उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें लेकर आओ जो समाज में, लोगों में motivation लाए. Pradeep Pandey का कहना है कि industry में ऐसी लड़ाई बहुत है पर जिसपर लड़ना चाहिए वो कोई लड़ता नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री में एलबम्स को लेकर लड़ाई है.