Yo Yo Honey Singh के starting career में unhone Sonu Sood का Talent पहचान था.
हमारे साथ एक खास बातचीत में Sonu Sood ने बताया कि उनका गाना 'HITMAN' इस समय no one पर trend हो रहा है। उन्होंने बताया कि गाने की success को देखकर वह बहुत खुश हैं .Sonu Sood ने अपने और Honey Singh की दोस्ती के बारे में बात की।उन्होंने कहा कि उनकी दोस्ती लगभग 16 साल पुरानी है, जो काफी गहरी और खास है. Sonu Sood ने ये भी बताया कि उन दोनों ने career की शुरुआत के दिनों में काफी वक्त, के साथ गुजारा है और एक दूसरे को समझने और support करने में हमेशा मदद की है. Sonu Sood ने अपने new song "HITMAN" के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इस गाने का नाम "HITMAN" रखने का idea उनको Honey पाजी ने दिया , उनका कहना था कि ये नाम Honey पाजी ने बातो बातो में निकाला Sonu ने अपनी यात्रा के बारे में कहा और अपने Character और अपने Action Role को अपने music carrier से कैसे जोड़ा, इस गाने के बारे में, Sonu अपने fans को एक नया अंदाज़ दिखाना चाहते हैं, जिसमें वो एक action hero के किरदार में नजर आए.