Concert Tickets की Black Marketing पर Diljit Dosanjh ने किया React! Indore Concert के बीच आया गुस्सा
eveningdesk
Updated at:
10 Dec 2024 06:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDiljit Dosanjh के Dil-Iluminati Tour के दौरान उन्हें कई आरोपों का सामना करना पढ़ रहा है, जैसे की गानों में शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने के लिए और कॉन्सर्ट टिकटों की black marketing को लेकर कई बातें की जा रहीं हैं. आपको बता दें की Indore में Diljit Dosanjh के Concert के दौरान, दिलजीत ने इस मुद्दे पर React करते हुए कुछ बाते कही हैं. उन्होंने कहा कि Ticket ब्लैक में बेचना उनकी गलती नहीं है. अगर कोई ₹10 का टिकट ₹100 में बेचता है, तो इसका दोष कलाकार पर नहीं डाला जा सकता. इसके अलावा उन्होंने Concert के बीच ही राहत इंदौरी की कविता सुनाई और कहा कि टिकटों की Black marketing भारत में पुरानी प्रथा है. साथ ही Diljit ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की बदनामी का कोई डर नहीं है.